अभी अभी गुरना मंदिर के पास पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त दो लोग घायल
पिथौरागढ़ – गुरना मंदिर के पास पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू
पिकअप वाहन UP 21 CN 6767 में 04 लोग सवार थे
गुरना माता मंदिर के समीप इग्यार देवी के पास वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया
जिससे वाहन में सवार लोग वाहन से छिटकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गए
एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
सर्चिंग के दौरान 4 लोग खाई में घायल अवस्था में दिखाई दिए
एसडीआरएफ टीम ने त्वरित रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल भेजा
घायलों का विवरण-
01. मोबीन पुत्र यासीन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर
02. सुभान पुत्र दुलारी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बछेड़ी भोजपुर
03. रब्बीन पुत्र इसलाम निवासी लालपुल मुरादाबाद
04. यूनासिब उम्र 22 निवासी ग्राम फतेहपुर मुरादाबाद