अब चारधाम यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की गहन तरीके से होगी जांच –डीजीपी
चार धाम यात्रा पर जाने वाले किसी भी तीर्थयात्री को बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा मार्ग पर नहीं जाने दिया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा मार्ग पर जा रहे तीर्थ यात्रियों की वजह से चारों धामों में अव्यवस्था फैल रही है।
जिसे व्यवस्थित करने के लिए उत्तराखंड की पुलिस अब सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार ने यात्रा मार्गो पर स्वयं ही निकल पड़े हैं डीजीपी ने टिहरी के पुलिस कप्तान को सख्त निर्देश दिए कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी तीर्थयात्री यात्रा मार्ग पर नहीं जाना चाहिए।
मार्ग की दोनों पुलिस चेक पोस्ट पर सख्त चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी पुलिस द्वारा ख्याल रखा जाएगा । डीजीपी अशोक कुमार ने चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील करी है कि वह धैर्य रखें और चारों धामों के दर्शनों के लिए उत्तराखंड अवश्य आएं। पर बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा मार्ग पर न निकलें उससे यात्री औऱ प्रशासन को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।