अल्मोड़ा जनपद के इस जीआईसी में चोरों धावा कंप्यूटर सहित सभी सामान हो गया चोरी

ख़बर शेयर करें -

पर्यटन नगरी में बैंक, एटीएम और डाकघरों के ताले टूटने के मामले का खुलासा हुआ ही था कि चोरों ने अब ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव में सेंध लगा दी।चोर चार कंप्यूटर सहित कई कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह विद्यालय खुलने पर चोरी का पता चला। प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस में घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रानीखेत नगर में बैंक, एटीएम, डाकघर सहित तमाम संस्थानों के ताले तोड़े गए हालांकि चोर धनराशि चुराने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने मामले का खुलासा भी कर दिया। इधर, अब ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार की रात चोरों ने जीआईसी सिलोर महादेव में सेंधमारी कर दी। कार्यालय के ताले तोड़ वहां से चार कंप्यूटर सहित तमाम सामान पर हाथ साफ कर लिया गया। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे विद्यालय खुलने पर कार्यालय कक्ष के दरवाजे का कुंडा टूटा पाया गया। दरवाजे पर लगा ताला भी गायब था। कार्यालय कक्ष में रखे हुए चार कंप्यूटर मय की बोर्ड, सीपीयू, सैमसंग का थ्री इन वन प्रिंटर और संबंधित सामान चोरी हो गया। बता दें कि इसी साल जनवरी में भी विद्यालय में इसी तरह की घटना हुई थी।
इन वन प्रिंटर और संबंधित सामान चोरी हो गया। बता दें कि इसी साल जनवरी में भी विद्यालय में इसी तरह की घटना हुई थी। इसकी पू्र्व में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने राजस्व उप निरीक्षक न्याय पंचायत सगनेटी के यहां प्राथमिकी दर्ज करा आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है। इधर, राजस्व पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Sorese by social media

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments