उत्तराखंड के इन शहरों में पड़ी सीबीएसई की रेड इन लोगो से हुई पूछताछ

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून और अन्य जगहों पर सीबीआई रेड से हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार ईपीएफओ दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआइ की टीम ने हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है.

सीबीआइ की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने राजधानी देहरादून में तीन स्थानों पर छापेमारी की. इसमें एनएचएआई (NHAI) के एक बड़े अधिकारी के यहां से सीबीआई ने बैंक से जुड़े दस्तावेजों के साथ अन्य दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए. गुरुवार दोपहर सीबीआई की टीम सबसे पहले देहरादून के एनएचएआई दफ्तर गई.

 

 

सीबीआई सूत्रों के अनुसार हल्द्वानी में टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों को जांचा. सीबीआई की 8 सदस्यों को टीम ईसी रोड स्थित एक बहुमंजिला भवन के छठे फ्लोर पर पहुंची. इस दौरान टीम ने करीब 3 घंटे वहां गुजारे. बताया गया यहां एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड सीके सिन्हा रहते हैं.

 

गुरुवार दोपहर सीबीआई की टीम सबसे पहले देहरादून के एनएचएआई दफ्तर गई थी. यहां से टीम ने दफ्तर में मौजूद विभाग के लोगों से बातचीत करके जानकारी हासिल की. इसके बाद करीब तीन से चार घंटे सीके सिन्हा से कड़ी पूछताछ की गई.

 

इसके बाद टीम के सदस्य वहां से बाहर चले गए. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने यहां से 3 बॉक्स दस्तावेज अपने कब्जे में लिए है. बताया जा रहा है गुरुवार को सीबीआई द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की गई. सीबीआई की यह बड़ी कार्रवाई एनएचआई से जुड़ी बताई गई.

 

हालाँकि, उत्तराखंड में भी एनएच 74 का मामला सुर्खियों में रहा है. जिसमें कई अधिकारियों पर सरकार पहले ही एक्शन ले चुकी है. फिलहाल, मामला एनएच-74 से जुड़ा है या फिर कुछ और है इसका स्पष्ट तौर पर पता नहीं लग पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *