उत्तराखंड वक्फ बोर्ड से हटाये गए आईएएस अहमद इकबाल, आईपीएस मुख्तार मोहसिन को वक्फ बोर्ड की मिली जिम्मेदारी.

*“उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में पहली बार किसी आईपीएस अधिकारी की तैनाती, भ्रष्टाचार पर नकेल डालने की तैयारी, “…अब शायद पिरान कलियर में भी सुधरेंगी व्यवस्थाएं…!*
कई सालों से उत्तराखंड वक्त बोर्ड के कार्यपालक अधिकारी चले आ रहे आईएएस डॉ अहमद इकबाल को शासन ने हटाते हुए अब आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसिन को वक्फ बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
राज्य के इतिहास में पहली बार किसी आईपीएस अधिकारी को वक्फ बोर्ड की कमान सौंपी गई है। इसे भ्रष्टाचार पर नकेल डालने की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।आईपीएस मुख्तार मोहसिन हाल ही में आईजी के तौर पर पदोन्नत हुए हैं और यातायात निदेशक का जिम्मा संभाल रहे हैं।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी की तैनाती को खास तौर पर पिरान कलियर दरगाह प्रबंधन में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ना सिर्फ व्यवस्था में सुधार आएगा,
बल्कि सैकड़ों करोड़ की ऐसी वक्फ संपत्तियां जिन पर लंबे अरसे से कब्जे चले आ रहे हैं, उनको कब्जा मुक्त कराने के साथ ही कब्जा करने वालों पर ठोस कार्रवाई होगी। आईजी मुख्तार मोहसिन को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से ही हलचल शुरू हो गई है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें