उत्तराखंड के लिए अच्छी ख़बर स्पेशल एक्सटेंट टू स्टेट में शामिल केंद्र से 500 करोड़ मिलेंगे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्छी ख़बर है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत सरकार की *स्पेशल एक्सटेंट टू स्टेट* योजना में उत्तराखंड राज्य को 7 राज्यों में शामिल किया गया है जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपया चयनित 4 राज्यों को मिलेगा इनमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल है। बता दें कि ये 500 करोड़ की धनराशि सभी चयनित 4 राज्यों में आवंटित होगी।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण के मामले में उत्तराखंड को अभी तक 6 पुरुस्कार मिले हैं आगे बातचीत में मंत्री अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा पर्यावरण मित्रों को कम से कम 500 रूपये देने की घोषणा की थी जिसका लाभ उनको मिल रहा है

इसके अलावा गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को विशेष भत्ता भी मिलेगा। आपको मालूम हो कि अटल निर्मल पुरुस्कार योजना की धनराशि को बढ़ाकर 1 करोड़ से 2 करोड़ कर दिया गया है। पीएम आवास योजना की बात करें तो पीएम आवास योजना में 26000 मकान के सापेक्ष 23000 के लिए धन आवंटित किया जा चुका है

जिनमें 6000 से ज़्यादा मकानों का काम पूरा कर लिया गया है इतना ही नहीं पीएम आवास योजना में आवंटित होने वाले इन नए भवनों में ग्रह प्रवेश करने के वक्त 5000 की प्रोत्साहन राशि भी मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *