यहाँ दिनदहाड़े गुलदार ने चलती बाइक सवार पर किया हमला
कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल जिले में बाघ का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है।एन एच 534 पर दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास दिन दहाड़े घात लगाकर बैठे गुलदार ने बाइक सवार पर हमला बोल दिया।
चौबट्टाखाल के गांव धरासु पोस्ट ऑफिस निवासी 24 वर्षीय हेमेंद्र चौहान ओर 32 वर्षीय कमल चौहान गांव से बाइक में सवार होकर देहरादून जा रहे थे।तभी अचानक दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास लगभग 1:30 बजे गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया।
दोनों के पैरों में हमले होने के कारण घायल अवस्था मे भी हिम्मत दिखाते हुए बाइक को तेज गति से लेकर भागे।जिससे उनकी जान बच सकी कोटद्वार के बेस अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है ।