Haldwani News :यहा बाइक सवार युवकों ने जमकर की गुंडागर्दी,परिवार के सामने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
ख़बर शेयर करें -

रोडवेज बस अड्डे के पास मंगलवार की रात बाइक सवार युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। परिवार के सामने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

💠घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया.

बाद में पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की व बाइक को सीज को उन्हें छोड़ दिया। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।

हल्द्वानी कोतवाली के रात्रि ड्यूटी इंचार्ज व मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे एक परिवार चाय पीने के लिए रोडवेज बस अड्डे के पास दुकान पर पहुंचा था। उक्त परिवार ने अपनी कार सड़क के किनारे पार्क कर दी और चाय पीने चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा फलसीमा बैंड के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, पति व अन्य घायल

💠बस आई तो जाम की स्थिति पैदा हो गई

इसी बीच बस आई तो जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाइक सवार दो युवकों ने कार हटाने को कहा तो कहासुनी हो गई। इसके बाद बाइक सवार दो युवकों ने कार सवार युवक को उसके परिवार के सामने ही पीट दिया।

स्टूल से हमला किया गया। आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही। कुछ लाेग वीडियो बनाते रहे। पिटाई को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें दो युवक मिलकर एक युवक को थप्पड़ जड़ रहे हैं। युवक जान बचाने के लिए दौड़ रहा है। युवक पीछा करते हुए मारपीट करने नजर आ रहे हैं। चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी के अनुसार सूचना पर

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:दीपावली पर हुई आतिशबाजी ने अल्मोड़ा की हवा की खराब,134 पहुंचा एक्यूआई

वह मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर कोतवाली लाए। परिवार ने कार्रवाई के लिए मना कर दिया। इस पर दोनों युवकों को पुलिस एक्ट में चालान किया। बाइक सीज कर दोनों को छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *