Haldwani News:एक्शन में डीएम वंदना,हाईवे पर फैले कूड़े को लेकर विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार, दी सख्त हिदायत

ख़बर शेयर करें -

गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगातार फैल रहे कूड़े को लेकर नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने सख्त और कड़ा रुख अपनाया है। डीएम ने मामले में नाराजगी जाहिर कर सिटी मजिस्ट्रेट को नगर निगम के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कूड़ा हटाने को लेकर नगर निगम को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

🔹आवाजाही करने में  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा 

दरअसल, नैनीताल जिले में रामनगर नगर पालिका और कालाढूंगी नगर पंचायत को छोड़कर जिले के बाकी नगर निकाय, जिला पंचायत का करीब 450 मीट्रिक टन कूड़ा रोजाना ट्रंचिंग ग्राउंड में डाला जा रहा है. जिसके चलते कूड़ा नेशनल हाईवे पर फैलने लगा है। ऐसे में लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विभागों के अधिकारियों ने किया रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण, स्थानीय सभासद एवं भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद

🔹बीमारी फैलने का डर भी लोगों को सता रहा 

हालत हो गए हैं कि हाईवे से गुजरते वक्त लोगों को नाक मुंह ढक कर गुजरना पड़ रहा है।ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।वैसे भी इन दिनों लोग डेंगू के प्रकोप से बेहाल है. अब कूड़े की वजह से डेंगू की बीमारी फैलने का डर भी लोगों को सता रहा है।

🔹हाईवे से कूड़ा हटाने के दिए निर्देश 

वहीं, नेशनल हाईवे पर कूड़ा फैलने पर नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने संज्ञान लिया है।साथ ही सख्त लहजे में हल्द्वानी नगर निगम को जल्द से जल्द सफाई करने को कहा है. इतना ही नहीं डीएम वंदना ने नगर निगम को नोटिस जारी कर अगले 5 दिन के भीतर नेशनल हाईवे से कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब के पास दूसरे दिन भी दरकी पहाड़ी,भारी मात्रा में मलबा गिरने से दूसरे दिन भी सड़क रही बंद

🔹व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जाए 

गौर हो कि बीती दिनों हल्द्वानी नगर निगम ने जिले की 12 संस्थाओं को कूड़े के निस्तारण और व्यवस्थित करने के लिए धनराशि न देने पर नोटिस जारी किया था।नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नोटिस जारी कर उन्हें देय धनराशि को जल्द से जल्द निगम को देने को कहा था।ताकि, कूड़ा निस्तारण और व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सके।