पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 15 को गैरसैंण में करंगे उपवास
उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर पूर्व सीएम हरीश रावत का गैरसैण भराड़ीसैन में 14 जून को होने वाला सांकेतिक उपवास और धरना अब 15 जून को होगा
हरीश रावत के अनुसार विधानसभा के बजट सत्र को गैर सेंड में आयोजित करने का फैसला लिया था लेकिन उस फैसले को पूरा नहीं किया और देहरादून में सत्र का आयोजन किया जा रहा है लेकिन अपरिहार्य कारणों के कारण सांकेतिक उपवास के कार्यक्रम को 1 दिन आगे किया गया है
अभी हरीश रावत दिल्ली में हीं हैं हरीश रावत के अनुसार जिस तरह से लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश केंद्र सरकार ने ED के माध्यम से की हैं और कांग्रेस के नेताओं को फ़साने की कोशिश की जा रही हैं ऐसे में वो अभी दिल्ली में हीं हैं