यहाँ हर घर जल हर घर नल योजना की खुलेआम खुल रही है पोल
यहाँ हर घर जल हर घर नल योजना की खुलेआम खुल रही है पोल सोशियल मीडिया में हो रहा है वायरल
चौकोड़ी में हर घर नल हर घर जल की योजना में भारी अनियमिताएं दिखयी पड़ रही है जहाँ सरकार द्वारा हर परिवार को जल देने की योजना के लिये करोड़ो रूपये खर्चे जा रहे हैं वहीं इसमें हो रहे कार्य को देखकर लग रहा है
कि ये नाम मात्र की खाना पूरी की जा रही है योजना में बिछाये जा रहे पाइप लाइनों को जहाँ दो फिट गहराई में डालने के निर्देश सरकार व विभाग द्वारा दिये गए हैं वही इसमें दिखिये कितनी लापरवाही से काम किया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों काफी नाराजगी है
लोगों का कहना है कि योजना 2019 से शुरू हो गई थी और बड़ी मुश्किल से 2022 आखिरी महिने में यहाँ पहुंची वो भी इस हालत में और सबसे बड़ा सवाल कौन है जिम्मेदार क्या होगी सख्त कार्यवाही पूछती है जनता