बागेश्वर के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कपकोट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कपकोट का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए बच्चों से छात्रावास में अच्छी पेंटिंग के साथ ही सफाई व्यवस्था रखने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्रावास में नगर पंचायत से एक पर्यावरण मित्र से साप्ताहिक सफाई हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 

 

 

उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे छात्रावास परिसर का पानी ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सर्वे कराकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें,साथ ही उन्होंने छात्रावास के बालिकाओं के स्वास्थ परीक्षण हेतु स्वास्थ शिविर भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेलों में रूचि रखने वाली बालिकाओं को अन्य विद्यालयों से समन्वय कर खेल प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए।

 

 

 

विद्यालय अधीक्षिका प्रेमा एठेनी ने जिलाधिकारी को बताया कि छात्रावास में 100 बालिकाएं रहती है। उन्होंने छात्रावास की समस्याओं से अवगत कराते हुए छात्रावास में सफाई हेतु एक पर्यावरण मित्र, विजिटल रूम एवं शौचालय निर्माण, गेट पर चौकीदार की व्यवस्था, छात्रावास के आस-पास पेंडो की छटनी, छात्रावास के शौचालयों के पानी निकासी की उचित व्यवस्था, छात्राओं हेतु खेल कोच, वाद्य यंत्र दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने को आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला नवरात्र में चलेगा नारी शक्ति उत्सव

 

 

 

 

बालिकाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधीक्षिका द्वारा बतायी गई समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे पेंटिंग, डांस, खेल, संगीत आदि में भी बढ-चढ कर भागीदारी करें, स्वस्थ शरीर व मन के लिए ये सब अति आवश्यक है, साथ ही व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण है।

 

 

 

उन्होंने बालिकाओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं जानी तथा उन्हें हाइजीन संबंधी जानकारियां भी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने दुख-सुख आपस में शेयर करें, जिससे आपसी सामंजस्य बनता है व व्यक्तित्व विकास होता है। इसके उपरांत जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने बालिकाओं के साथ भोजन किया तथा संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को जाना।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर जनपद का 14 वर्षीय अमन कुमार गुमसुदा की तलाश

 

 

 

इस दौरान श्री सनातन सेवा समिति के माध्यम से जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने बालिकाओं को कंबल वितरित किए, व समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।

 

 

 

 

इस दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, अध्यक्ष सनातन सेवा समिति रमेश सिंह गढिया, उपाध्यक्ष गिरिश चन्द्र जोशी, सचिव गणेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ऐठानी, उपसचिव हरीश चन्द्र ऐठानी, व्यवस्थापक हरीश सिंह बिष्ट, सलाहकार तनुज तिरूवा आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट। हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments