Big Breking उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट

*उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट* ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह याचीका दाखिल की है।
इस याचिका में भू-स्खलन, भू धंसाव, भूमि फटने जैसी घटनाओं को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर त्वरित और कारगर कदम उठाने के आदेश केंद्र और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देने की मांग करते हुए इस क्षेत्र की जनता के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुहार लगाई है।
इसके अलावा याचिका में आपदा से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास के साथ उनको आर्थिक मदद मुहैया कराने का भी आदेश देने का आग्रह किया गया है। साथ ही NTPC और सीमा सड़क संगठन को भी वहा पर राहत कार्यों में मदद करने का आदेश दिए जाने की मांग की गई है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें