देहरादून: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस ने किया स्वागत

0
ख़बर शेयर करें -

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि योगी उत्तराखंड के बेटे हैं

 

और उनका स्वागत है। करण माहरा ने कहा कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के दौरान उत्तराखंड से चार- चार मुख्यमंत्री हुए। अब विभाजन के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं यह खुशी की बात है। उन्होंने सीएम योगी से उम्मीद जताई है

 

 

कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर जो गतिरोध है उसका जल्द से जल्द समाधान कर लिया जाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कई मामले ऐसे हैं जिन पर अभी फैसला होना बाकी है। उन्होंने सीएम योगी से अपील की कि सीएम योगी बड़ा दिल दिखाते हुए उत्तराखंड के हित के लिए जो परिसंपत्तियां हैं उन पर जल्द फैसला करें।

 

 

उन्होंने पूर्ववर्ती यूपी सरकार के समय स्वर्गीय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को फॉरेस्ट विभाग की ओर से दिए गए वन भूमि को लेकर भी सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है।

 

 

आपको बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को बिजनौर वन प्रभाग की ओर से 10 एकड़ भूमि यूपी के समय में दी गई थी उसके रिनुअल में छूट दी जाए।

करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *