देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने पहली बार अपनी रणनीति में किया बदलाव अब हिंदुत्व पर करेगी फोकस
देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने पहली बार अपनी रणनीति में बदलाव किया है। कांग्रेस अब हिंदुत्व पर फोकस करने जा रही हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के वक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा
बदरी-केदार के दरबार मे पहुंचने वाले हैं।
उत्तराखंड में आगामी 3 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रहे है। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस अब पूरी तरह से हिंदुत्व पर फोकस करने जा रही है। हाल ही में उत्तराखंड कांग्रेस की कमान सम्भालने वाले करन माहरा अपने गढ़वाल दौरे के दौरान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे हैं। उत्तराखंड के अब तक के इतिहास में कपाट खुलने पर पीसीसी मुखिया का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। जानकारों की माने तो वो इसे कांग्रेस का उत्तराखंड में हिंदुत्व की राजनीति की एक नई शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं।
करन माहरा अपने गढ़वाल दौरे का समापन गंगा आरती से करेंगे। 28 अप्रैल से शुरू होने वाला उनका यह दौरा मसूरी के शहीद स्मारक से शुरू होगा। करन माहरा ने कहा कि गढ़वाल भ्रमण के दौरान वह 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर शामिल होंगे और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान भी मौजूद रहेंगे। उनके गढ़वाल दौरे का समापन गंगा आरती के साथ होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वे अपने इस दौरे में केवल कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस पहल पर उत्तराखंड बीजेपी ने कटाक्ष किया है। बीजेपी प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा कि हमेशा बीजेपी पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाने वाली पार्टी, जुमे की नमाज के लिए छुट्टी देने वाली पार्टी, अगर तीर्थ यात्रा पर जा रही है तो यह अच्छी बात है। कुल मिलाकर कहें तो कांग्रेस के इस पहल पर बीजेपी अपनी ही तरह से कटाक्ष कर रही है।