देहरादून: चारधाम यात्रा से पहले बढ़ेगा बसों का किराया
देहरादूनः उत्तराखंड चार धाम की यात्रा मई महीने से शुरू हो रही है उसे पहले ही परिवहन विभाग ने किराए में बढ़ोतरी करने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने में जुट गई है।
बसों का किराया बढ़ाए जाने को लेकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में जहां एक ओर महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
तो वहीं, अब चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को महंगा किराया भी भुगतान करना होगा। चारधाम यात्रा के दौरान बसों की किल्लत ना हो इससे निपटने के लिए परिवहन मंत्री ने रोडवेज को 50 बसें रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।