देहरादून 18 आईपीएस अफसरों के कार्यभार में फेरबदल हुआ आदेश जारी

देहरादून 18 आईपीएस अफसरों के कार्यभार में फेरबदल हुआ आदेश जारी
3 आईपीएस अफसरों को जिले में एडिशनल एसपी स्तर पर तैनाती मिली
आईजी कुमाऊँ बने रहेंगें ज्बकि डीआईजी गढवाल के पद पर करन सिंह नागनायल ही प्रमोट हुये है।
नारायण सिंह नपल्चायल आईजी सीआईडी के पद पर प्रमोट हो गये है। राजीव स्वरूप आईजी सुरक्षा का काम देखेंगें। जन्मेजय़ खंडूरी मौजूदा पद भार के साथ साथ विधुत विभाग में सतर्रकता के पद का कामकाज भी देखेंगें। योगेंद्र सिंह रावत से कारागार का चार्ज लेते हुये बाकी चार्ज यथावत रखे गये है।
आईपीएस निवेदिता कुकरेती से सभी चार्ज लेते हुये उन्हे डीआईजी फायर सर्विस बनाया गया है। दलीप कुंवर राजधानी के एसएसपी से राजधानी के डीआईजी पद पर प्रमोट कर दिये गये है। ददनपाल पीएएसी से पीटीसी नरेंद्रनगर भेजे गये है। वेटिंग में चल रहे यशवंत सिंह को कारागार का कामकाज दे दिया गया है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें