Cyber Crime:फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर ठगी का शिकार हुआ युवक,जालसाज ने जिम कॉर्बेट पार्क में नौकरी का झांसा देकर ऐंठ लिए ढाई लाख रूपये
जिम कार्बेट पार्ट में गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए हड़प लिए। फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे युवक को जब यह पता चला कि वह फर्जी नियुक्ति पत्र है तो उसके होश उड़ गए।अदालत के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
🔹जाने पूरा मामला
नगर के मोहल्ला गुर्जर कालोनी निवासी शिवम अग्रवाल अग्रवाल का कहना है कि तीन माह पूर्व नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव पेली तगा निवासी नकुल से मुलाकात हुई थी। नकुल नौकरी उत्तराखंड के रामनगर स्थित जिम कार्बेट पार्क में गार्ड के पद पर लगवाने का झांसा दिया। नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपए मांगे। 16 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपए दिए गए।
🔹कार्यालय में पता चला फर्जी नियुक्ति पत्र का किस्सा
बाद में एक लाख रूपए और दे दिए। 10 मई को शिवम अग्रवाल के घर डाक के माध्यम से नियुक्ति पत्र पहुंच गया। 15 मई को वह जिम कार्बेट पार्क स्थित कार्यालय पहुंचा गया। वहां पर नियुक्ति पत्र दिखाया, तो होश उड़ गए। बताया गया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश पर नकुल निवासी पेली चौहान थाना नौगावां सादात और अंबादत निवासी छोराजाली, कालादूंगी, नैनीताल उत्तराखंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।