कांग्रेस पार्टी की आवाज बंद नहीं होने देंगे हर कीमत पर लड़ेंगे।। #सत्यमेव_जयते –हरीश रावत
आज ईडी के विरोध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा इसको कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा,
Indian National Congress के वरिष्ठ नेता श्री Rahul Gandhi जी और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती #SoniyaGandhi जी को जो ईडी का नोटिस आया है, इसको कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा, उसके विरोध में आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर तक “#सत्यमेव_जयते” शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया, लेकिन जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है,
यह तानाशाही पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गयी है, चारों तरफ पुलिस लगा दी गयी है, नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है,
मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है। यह लोकतंत्र में बिल्कुल अनुचित है।
#IndiaWithRahulGandhi