अब अग्निपथ और अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे युवाओं को दिशा देगी कांग्रेस–करन महरा
देहरादून केंद्र सरकार की अग्निपथ से बने अग्निवीर योजना का देशभर में जबरदस्त विरोध हो रहा है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए आंदोलन को लीड करने का फैसला किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार की योजना पर सवाल खड़ा किया। साथ ही कहा है कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है। लेकिन नेतृत्व के अभाव में युवा रास्ता भटक कर योजना का विरोध हिंसात्मक तरीके से करने लगे है।
ऐसे में उनका नुकसान होने के साथ भविष्य भी खराब हो सकता है। जिसको देखते हुए हमने फैसला किया है, हम युवाओं के साथ सही तरीके से मिलकर योजना का विरोध करेंगे।