Champawat News:सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ,स्वरोजगार से जुड़ेंगी महिलाए

ख़बर शेयर करें -

जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और जनपद के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, चीफ मिनिस्टर के आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रेरित किया गया।

🔹स्वरोजगार से जुड़ेंगी महिलाए 

सीएम पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने मंगलवार को टनकपुर क्षेत्र की 50 एवं बनबसा क्षेत्र की 50 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ पचपकारिया बनबसा और होटल ब्लू एंपायर टनकपुर में किया।उन्होंने कहा कि महिलाएं इससे स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं।

🔹धन योजना कार्यक्रम के 32 लाभार्थियों धनराशि वितरित की

इस अवसर पर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा महिला उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के विषय में भी सभी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही बनबसा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना REAP चंपावत के अन्तर्गत उन्नति महिला संकुल संघ बनबसा व ओम महिला संकुल संघ टनकपुर के अंतर्गत परियोजना मानकों में चयनित 169 अति गरीब परिवारों को उद्यम स्थापना तथा व्यवसाय संचालन हेतु प्रति गरीब परिवार रु 35000 की दर से कुल 5915000 की धनराशि प्रदान की गई, जिसके तहत उन्नति संकुल संघ के 108 गरीबतम परिवारों को रु 37,80000 व ओम संकुल संघ के चयनित गरीबों सदस्यों को रु 21,35000 की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। इसके पश्चात टनकपुर ब्लू एंपायर में आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा संचालित हमारा पेड़, हमारा धन योजना कार्यक्रम के 32 लाभार्थियों को एफडीआर के माध्यम से धनराशि वितरित की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

🔹यह लोग रहे मौजूद 

वहीं शिविर में एक सौ महिलाएं प्रशिक्षण लेंगी। इन महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की गई। प्रशिक्षण पार्वती बिष्ट और गायत्री सक्सेना देंगी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता मुरारी, प्रधान भावना नेगी, रुक्मिणी उनियाल, माधवी धामी, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता यादव, जिला मंत्री विद्या जुकरियश, महिला मोर्चा जिलामंत्री हंसा, पूर्व जिलाध्यक्ष्य दीप चंद्र पाठक, किरन देवी आदि थीं।