केंद्र की भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि कर जनता के ऊपर डाला है अतिरिक्त आर्थिक बोझ -बिट्टू कर्नाटक

ख़बर शेयर करें -

*केंद्र की भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि कर जनता के ऊपर डाला है अतिरिक्त आर्थिक बोझ -बिट्टू कर्नाटक* अल्मोड़ा-आज जारी एक बयान में पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि बीजेपी सरकार ने घरेलू एवम् व्यवसायिक रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में भारी वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पहले से ही गैस सिलेंडर के दाम आम जनता की पहुंच से बाहर थे।ऐसे में होली के इस त्योहार में एका एक घरेलू गैस सिलेंडर में पचास रुपए की मूल्यवृद्धि कर बीजेपी सरकार ने जनता का आर्थिक शोषण करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि जबसे बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तबसे महंगाई लगातार आसमान छू रही है।आम जनता के लिए अपने परिवार का भरण पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है।गैस, दाल,चावल,आटा,तेल, पेट्रोल,डीजल,दुध, दवाइयां जैसी दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन बड़ रहे है

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :-देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा हो गया तय

जिससे आम जनता के लिए अपने परिवार का भरण पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जिन अच्छे दिनों का सपना जनता को दिखाकर सत्ता में आई थी वे केवल खालिस सपने ही साबित हुए।आज आम जनता महंगाई के बोझ के नीचे दबते जा रही है।इसके साथ ही व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होने से भी मध्यम वर्ग के व्यवसाईयो पर भी बुरा असर पड़ेगा।उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार से मांग की है कि अविलंब गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि वापस ले कर जनता को राहत दे।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments