हेलीकॉप्टर लैंडिग के दौरान एम्स हेलीपैड पर टला बड़ा हादसा, बाल बाल बचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

ख़बर शेयर करें -

गुरुवार को चमोली में करंट हादसे के बाद गंभीर रूप से 6 घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था जहां सभी घायलों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नेता पहुंचे थे इसी दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी घायलों का हाल-चाल लेने के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे जहां लैंडिंग के वक्त वह खुद हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बच गए।

🔹प्लास्टिक का टुकड़ा हेलीकॉप्टर के प्रॉपेलर ब्लेड्स के पास तक पहुंच गया

दरअसल ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में घायलों को देखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत हैलीकॉप्टर से पहुंचे थे जिस समय उनका हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था उस समय अस्पताल के हेलीपैड पर एक प्लास्टिक का बड़ा टुकड़ा उड़कर हेलीकॉप्टर के प्रॉपेलर ब्लेड्स के पास तक पहुंच गया गनीमत ये रही कि ये टुकड़ा ब्लेड में नहीं फंसा नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों के संचालन में अप्रैल महीने से बदलाव देखने को मिलेगा,हर महीने रहेगा एक बैग फ्री डे

वैसे इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं जिनमे से एक घटना में मुख्यमंत्री धामी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे जो बड़ी सुरक्षा चूक भी है।घटना सामने आते ही आनन-फानन में इस घटना पर जांच बैठा दी गई है।

🔹लैंडिंग के वक्त एसी कोई भी वस्तु हेलीपैड पर ना रखें

अपर सचिव युकाडा सी रविशंकर का कहना है कि जिस जगह हेलीकॉप्टर को लैंड करना होता है वहां के प्रशासन से एनओसी प्राप्त की जाती है इसके बाद वहां का प्रबंधन हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए इंतजाम करता है उन्होंने कहा कि एम्स अस्पताल में लैंडिंग के वक्त बड़ी चूक हुई है जिसके लिए जांच की जा रही है जो भी इसमें दोषी पाए जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।वैसे इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि हेलीपैड प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि आगे से लैंडिंग के वक्त एसी कोई भी वस्तु हेलीपैड पर ना रखें।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग अल्मोड़ा द्वारा नगर प्रमुख अजय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया महिला गोष्ठी का आयोजन