Breking News-यहाँ 18 लाख रुपये से अधिक कीमत के सैनिटाइजर और केमिकल चोर चढ़ गये पुलिस के हत्थे
हरिद्वार जिले के भगवानपुर मैं सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी से करीब 18 लाख रुपये से अधिक कीमत के सैनिटाइजर और केमिकल चोरी करने वाले कंपनी के तीन मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से 18 हजार की नकदी और केमिकल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस आरोपितों से कर रही गहन पूछताछ
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सलेमपुर राजतपुताना स्थित मकान से 50 किलो ग्लिसरीन, 40 किलो आइपीए केमिकल, पांच बोतल कोलीन, सात बोतल हेंड सैनिटाइजर, 24 बोतल फिनाइल और 10 खाली ड्रम बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।