आत्मदाह की धमकी देने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की: चकबंदी विभाग द्वारा भूमाफियाओं पर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी देने वाले भाजपा नेता जगजीवनराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जगजीवन राम करीब दो माह पूर्व आत्मदाह के लिए पेड़ पर चढ़कर सुर्खियों में आये थे। परिजनों ने पुलिस प्रसाशन पर भूमाफियाओं के दबाब में आकर कार्य करने का आरोप लगाया है और प्रदेश से पलायन की चेतावनी दी है इसके साथ ही शुक्रवार को परिजन धरने पर बैठेंगे और मांग करेंगे कि परिवार के सभी सदस्यों को जेल भेजा जाए।
रुड़की में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा अनुसूचित मोर्चा के गढ़वाल मंडल संयोजक जगजीवन राम के भाई रोहित कुमार ने बताया कि उनके भाई लम्बे समय से भूमाफियाओं से लड़ाई लड़ रहे हैं कहा कि करीब 100 करोड़ का घोटाला है जिसके खिलाफ वह लम्बे समय से संघर्षरत है वहीं कार्रवाई न होने पर वह 10 दिसंबर 2021 को आत्मदाह के लिए तहसील में पेड़ पर चढ़े थे तब प्रशासन की ओर से दो माह में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था लेकिन चार माह बीतने के बाद भी कोई करवाई न होने पर अब एक बार फिर से जगजीवनराम ने 16 अप्रैल को आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
रोहित कुमार ने कहा कि आज सुबह रुड़की कोतवाली पुलिस उनके कनखल स्थित आवास पर पहुँची और अभद्रता करते हुए उनके भाई जगजीवनराम को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आननफानन में उनका मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया। रोहित का आरोप है कि भूमाफियाओं के दबाब में उनके भाई पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है कहा कि अब उनके भाई को गिरफ्तार करने के कारण वह शुक्रवार को रुड़की ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर समस्त परिजनों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे और सभी जेल भेजने की मांग करेंगे।