यूनिफार्म सिविल कोड के साथ प्रदेश के मूल मुद्दों की बात भी करे भाजपा:- मथुरा दत्त जोशी
देहरादून:- यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर सरकार द्वारा उठाये गए कदम पर कांग्रेस ने भी सरकार की तारीफ की है। लेकिन इसके साथ ही सरकार से राज्य के अन्य दूसरे मुद्दों पर धायान देने की पैरवी की है।
कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड पर तो सरकार ने कदम बढ़ा दिया है।लेकिन मंहगाई, बेरोजगारी और लोकायुक्त जैसे विषयो पर भी सरकार को त्वरित गति से काम करना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि धामी सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र का वायदा तो बता रही है लेकिन लोकायुक्त पर कोई काम नहीं कर रही है।
मथुरा दत्त जोशी, संगठन महामंत्री कांग्रेस ने कहा कॉमन सिविल कोड जो समान नागरिक आचार संहिता है भारतीय जनता पार्टी का अपना एजेंडा है जनसंघ के जमाने से लोग कहते रहे 370 हटाएंगे समान नागरिक संहिता लाएंगे ये संघ का एजेंडा है
उन्होंने कहा बहुमत की सरकार है सब कुछ कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी जो मूलभूत काम है लोकपाल पलायन बेरोजगारी भ्र्ष्टाचार पर भी मुख्यमंत्री जी इन पर भी काम करते थे ये केवल भाजपा का एक राजानैतिक एजेंडा है जिसको भाजपा प्राप्त करना चाहते हैं
जिसको आगे बढ़ाना चाहते हैं आज प्रदेश में भाजपा द्वारा काम तो किया नहीं Noni जनता का ध्यान भटकाने के लिय कॉमन सिविल कोड लाया जा रहा है