जिला बार एसोसिएशन ने 50 वर्ष की वकालत पूर्ण करने वाले विद्वान अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़़ा द्वारा 50 वर्ष की वकालत पूर्ण होने पर अधिवक्ता विमल कुमार टम्टा अधिवक्ता दिनेश कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता खिम पाल सिंह मेहता का सम्मान समारोह किया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष  शेखर लखचौरा ने की, संचालन भगवत मेर ने व्यवस्थापक अधिवक्ता कमलेश कुमार रहें । मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिश श्री सुधांशु धुलिया रहे और विशिष्ट अतिथि के लिए जिला जज महोदय कौशल किशोर शुक्ला रहे, मंचासीन श्री राम चन्द्र राजगुरू पुलिस अधिक्षक अल्मोड़ा प्रभात चौधरी रहे। 

न्यायाधिश सुधांशु धुलिया ने कहा अल्मोड़ा से मेरा काफी पुराना रिस्ता है। न्यायिक प्रणालि अल्मोड़ा से ही कार्यवंतीत हुई। सभी अधिवक्तओं को न्याय के प्रति संदेश दिया।  सम्मान समारोह में अध्यक्ष शशेखर लखचौरा संचालन उपसचिव भगवत मेर कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार द्वारा की गयी एंव समारोह मे महिला उपाध्यक्षा सुनीता पाण्डे, उपाध्यक्ष कुन्दन लटवाल सह कोषाध्यक्ष इंतिकाख आलम कुरेशी भोलाशंकर जोशी, वैभव पाण्डे, मुरली मनोहर भट्ट नारायण सिंह जीना, सुरेश अगनिहोत्री ने सहयोग दिया।

🔹कार्यक्रम मे यह लोग रहे मौजूद 

समारोह में ए0डी0एम तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी व कई विद्वान अधिवक्ताओं वरिष्ठ अधिवक्ता विभा पाण्डे, रमेश नेगी, आर सी उपाध्याय, जगत रौतेला जमन सिंह बिष्ट महेश सिह परिहार केवल सती दीपूजोशी रविन्द्र सिं बिष्ट, भूपेन्द्र सिंह मियान, देवेश बिष्ट, माधव सिंह जीना, सुनील कुमार कृष्ण सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह अधिकारी अनूप कुमार, हरीश लोहमी, जगदीश चन्द तिवारी, संदीप टम्टा, मोहन सिंह, संजय विधार्थी, धीरेश जोशी, शंकर कुमार मनोज सिंह, घनश्याम जोशी , एस0के0 पंत, संजय र्कमयाल, इमरोज खान, पंकज लटवाल, रोहित बिष्ट, वंदना कोहली दिवान सिंह बिष्ट, गोधन सिं बिष्ट दीवान सिंह बिष्ट, एच बी नैनवाल, भाष्कर पाण्डे, नवल जाशी, मुकेश कुमार, विनोद फुुलारा, निर्मल रावत, परन चन्द्र लोहमी वैभव पाण्डे, शैफाली चौरासी, बिनोद जोशी कविन्द्र पंत, भावन जोशी आदि अधिवकतागण सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *