बागेश्वर- एसओजी व पुलिस ने बैट्री चोरी गैंग के दो लोगों को किया गिफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

बगेश्वर राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के ग्राम नैकाना खुमटिया, कालरौ बैगांव, हड़बाड़, छौना में 13 सोलर लाईट की बैट्री व अन्य लौह सामग्री चोरी होने पर मुकदमा वादी कुन्दन राम पुत्र श्री केशर राम ग्राम प्रधान नैकाना खुमटिया, तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर

 

 

द्वारा FIR No- 48/2022 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया था । कोतवाली पुलिस व SOG बागेश्वर की टीम द्वारा लगातार सुरागरसी- पतारसी करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे CCTV की मदद से चोरी की बैट्री बैचने के लिए ले जा रहे चोरों

 

1.अकबर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन निवासी आरा मशीन के पास, भवानीगंज, रामनगर रैंज नैनीताल उम्र- 45 वर्ष, 2.फरमान खान पुत्र उस्मान अली निवासी काकड़खेड़ा पो0 सुल्तानपुर थाना दिलारी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश0 उम्र 27 वर्ष, 3.मौ0 सलमान पुत्र मौ0 दिलशाद निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष को मय पिकअप वाहन UK04CA-0571 के मय 09 बैट्रियों के बहुली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 लोकेश रावत (विवेचक)
2.कानि0 नरेन्द्र गिरी
3.कानि0 चालक महेन्द्र सिंह जीना
4.कानि0 सन्तोष राठौर SOG बागेश्वर
5.कानि0 राजेन्द्र प्रसाद SOG बागेश्वर

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *