Bageshwar News:बागेश्वर में खुला पहला फिश कियोस्क, बताया रोजगार का बेहतर जरिया

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर में पहले फिश कियोस्क (मछली उत्पादों की दुकान) का शुभारंभ किया गया है।

🔹मत्स्य विभाग की ओर से मनाया गया मछली पालक दिवस

बागेश्वर में बिचला दानपुर के रमाड़ी गांव में मत्स्य विभाग की ओर से मछली पालक दिवस मनाया गया। इस मौके पर फिश कियोस्क का शुभारंभ किया गया। साथ ही बताया गया कि जिले में मछली पालन रोजगार का बेहतर माध्यम बनता जा रहा है। वर्तमान में 25 सोसायटी के माध्यम से कलस्टर में मछली पालन किया जा रहा है। कई किसान व्यक्तिगत तौर पर मछली पालन कर आय अर्जित कर रहे हैं। इससे लोग को लाभ मिल रहा है।