बागेश्वर, कुंवारी गांव की लक्ष्मी सोसियल मीडिया पर हो रही है हिट
उत्तराखंड: हमारे पर्वतीय क्षेत्रों प्रतिभाओं की कमी नही है चलिये आपको मिलाते हैं एक ऐसी ही प्रतिभा से जो बागेश्वर, कुंवारी गांव की रहने वाली है लक्ष्मी दानू जो आजकल सोशल मीडिया में अपनी लोकनृत्य और कला के लिये काफी प्रचलित हो रही है।।
लक्ष्मी दानू गरीब व साधारण परिवार से है उनके पति दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं 25साल की लक्ष्मी दानू के दो बच्चे हैं लक्ष्मी दानू अपने बच्चों व अपने कारोबार के साथ साथ अपनी लोकनृत्य कला के लिये आज सोसियल मीडिया में खूब प्रचलित हो रही है लक्ष्मी ने बताया कि उनको बचपन से अपनी संस्कृति के लिए एक लगाव रहा है
कुमाऊनी ,गढ़वाली ,के साथ जौनसारी लोकगीतों में अपने हुनर से नये नये तरीके का लोकनृत्य करती रहती है। प्रताप सिंह नेगी ने बताया की लक्ष्मी दानू की जैसी अनेक प्रतिभाएं आज उत्तराखंड राज्य अपनी संस्कृति व लोक कला देश प्रदेश मे अपनी अलग जगह बनाये हैं
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी दानू ने बिना प्रशिक्षण के अपनी लोकनृत्य की एक अलग ही छाप छोड़ी है। प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के इन उभरते कलाकारों के लिये एक योजना बनानी की कोशिश करनी चाहिए