बगेश्वर को नशामुक्त बनाना है आओ गाँव चले -बगेश्वर पुलिस

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत थाना कपकोट पुलिस द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित रा0उ0मा0विद्यालय उतरौड़ा में जाकर तम्बाकू नियंत्रण हेतु “आओ गाँव चलें –

 

 

 

उत्तराखण्ड को तम्बाकू मुक्त करें ” एवं “ नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशा धुम्रपान करने से हमारे जीवन में होने वाले दुष्प्रभावों एवं अपने जीवन में नशे धुम्रपान का प्रयोग न करने और अपने आस पास किसी को भी धुम्रपान न करने देने हेतु शपथ दिलाई गयी ।

 

 

तत्पश्चात छात्र छात्राओ से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तो किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी,

 

 

साथ ही छात्र छात्राओं को वर्तमान में हो रहे साईबर अपराधों के बारे में जागरुक कर साईबर अपराध हेल्प लाईन नम्बर 1930 अवगत कराया गया व महिला सम्बंधी अपराध, गौरा शक्ति एप , ट्रैफिक आई एप एवं टोल फ्री नम्बर 112 1090 व यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी ।

रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *