Badminton Challenge:बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयनित जोशी ने स्वर्ण पदक व अदिति भट्ट ने जीता रजत पदक

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा:आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट हैदराबाद में अल्मोड़ा उत्तराखंड के चयनित जोशी ने जीता स्वर्ण पदक व अदिति भट्ट ने रजत पदक जीता।

🔹अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

दिनांक 3 से 9 जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन प्राइज मनी टूर्नामेंट मैं उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन रहा। इसमें चयनित जोशी ने मिश्रित युगल में दिल्ली की काव्य गुप्ता के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं महिला एकल में अल्मोड़ा ,उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने रजत पदक जीता। चयनित जोशी हैदराबाद मेंगोपीचंद एकेडेमी में ट्रेनिंग करते हैं। अदिति भट्ट प्रकाश पादुकोण एकेडेमी में कोच डी के सेन के सानिध्य में ट्रेनिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जनपद अल्मोड़ा के कोतवाली अल्मोड़ा व थाना धौलछीना, लमगड़ा क्षेत्र में चलाया गुमशुदाओं का सत्यापन अभियान

🔹खिलाड़ियों को दी बधाई

इस मौके पर चयनित जोशी व अदिति भट्ट की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है। ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार ,हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने खिलाड़ियों व उनके माता पिता को बधाई प्रेषित की है।