Asia Cup : आज होगा एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, यहां देख पाएंगे लाइव मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान दोनों देशों के खेल प्रशंसकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं क्योंकि दोनों में से किसी भी टीम के फैंस को हार मंजूर नहीं है।
वहीं, अगर दोनों के बीच किसी टूर्नामेंट का ख़िताबी मुकाबला हो तो इससे बड़ा कोई भी मैच नहीं हो सकता। ऐसा ही मैच का मजा आज रविवार यानी 23 जुलाई को क्रिकेट फैंस को मिलने वाला है।
🔹लोगों को फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार
दरअसल, एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ने वाली हैं। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें एमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यश ढुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने मेजबान श्रीलंका को हराया है। ऐसे में लोगों को फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
इस टूर्नामेंट में अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम ने इससे पहले पाकिस्तान की टीम को धूल चटा चुकी है। भारत मे एक तरफा मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराया था। वहीं, अब फाइनल में दोबारा दोनों टीम भिड़ने वाली हैं। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। अगर आप भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच को मिस नहीं करना चाहते तो ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मैच को आप कब और कहां लाइव देख पाएंगे।
🔹यहां पर देख पाएंगे लाइव मैच
एमर्जिंग एशिया कप का फाइनल रविवार (23 जुलाई) को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर 2: 00 बजे से होगी और इससे पहले दोपहर 1 :30 बजे टॉस होगा। एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इसके अलावा आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प पर देख सकते हैं।
🔹पाकिस्तान ए टीम स्क्वाड
मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, सुफियान मुकीम, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम।
🔹इंडिया ए टीम स्क्वाड
यश ढुल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, निशांत सिंधु, रियान पराग, हर्षित राणा, मानव सुथार, आरएस हंगरगेकर, युवराज सिंह डोडिया, प्रभसिमरन सिंह, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी, प्रदोष पॉल।