स्मैक तस्करो के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,15.95 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करो को किया गिरफ्तार

जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाएं जाने के उद्देश्य से पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। और इसी क्रम में हरबंस सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी के दिशा – निर्देशन, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में ANTF बनभूलपुरा टीम द्वारा बीती रात्रि दो स्मैक तस्करो हरप्रीत सिंह उर्फ बुन्दा के कब्जे से 7.50 ग्राम स्मैक व दूसरे स्मैक तस्कर कमर उर्फ कमरू के कब्जे से 8.45 ग्राम स्मैक दोनो के कब्जे से कुल 15.95 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए हिमालया स्कूल के पीछे ट्रान्सफार्मर के पास गौजाजाली बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-120/2023, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
पुलिस की तफ्तीश से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरप्रीत सिह, उर्फ बुन्दा पूर्व में भी स्मैक की तस्करी करते हुए जेल जा चुका हैं। जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-
1- FIR NO.- 280/19, धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट
2- FIR NO.- 284/21, धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट,
3- FIR NO.-50/23, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट।
अभियुक्त मौ0कमर उर्फ कमरू पुत्र अब्दुल रज्जाक का आपराधित इतिहासः
1-FIR NO.-261/2020, धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट,
2- FIR NO.-86/23, धारा—13 जी एक्ट,
3- FIR NO.-245/21, धारा—13 जी एक्ट,
4- FIR NO.-409/20, धारा—13 जी एक्ट,
थाना बनभूलपुरा की पुलिस टीम में
1-थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2. उ0नि0 शंकर नयाल
3-कानि0 868 ना0पु0 मुन्ना सिह,
4- कानि0649 ना0पु0 दिलशाद अहमद शामिल।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें