अमरनाथ यात्रा को आपदा को देखते हुए यात्रा को एहतियातन रूप से रोका गया है-अजय भट्ट
केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रूद्रपुर दौरे पर पहुँचे जहां उन्होंने पहले व्रक्षारोपण किया उसके बाद ज़िले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली ।
बैठक में ज़िले के अधिकारियों समेत ज़िले के विधायक भी मौजूद रहे । केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अमरनाथ यात्रा रोके जाने पर कहा की आपदा को देखते हुए यात्रा को एहतियातन रूप से रोका गया है ।
सचेत रहने के बाद भी कई बार क़ुदरत के सामने सारे इंतेजाम धरे रह जाते है , इसलिए सुरक्षा और बचाव को देखते यात्रा को एहतियातन रोका गया है ।