Almora Sports:केएफटी फुटबॉल प्रतियोगिता में रानीखेत और सिमकनी एफसी ने जीते मुकाबले

ख़बर शेयर करें -

खत्याड़ी फुटबाल क्लब की ओर से सिमकनी खेल मैदान में आयोजित केएफटी फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को दो मैच हुए। रानीखेत और सिमकनी एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

🔹रानीखेत ने गोल्डन बॉयज को दी मात 

मुख्य अतिथि सुमित कनवाल ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच रानीखेत एफसी और गोल्डन बॉयज के मध्य खेला गया। दोनों हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी। पेनाल्टी शूट आउट में रानीखेत ने गोल्डन बॉयज को 3-2 के अंतर से परास्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:व्यापार मंडल के जिलाउपाध्यक्ष हरीश दरमवाल के भाई के निधन पर शोक

🔹फुटबॉल प्रतियोगिता जारी 

दूसरा मैच सिकमनी एफसी और इमरजेंसी एफसी के मध्य खेला गया जिसमें सिमकनी एफसी की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर 4-3 से जीत दर्ज की। रेफरी हिमांशु कनवाल और सुमित रहे। इस मौके पर आयोजक मंडल के रजत कनवाल, अरुण कनवाल, हरीश सिंह, राहुल कनवाल, सूरज, सानू आदि मौजूद रहे।