Almora News :दशहरा महोत्सव को भव्य रूप में मनाने के लिए नगरपालिका सभागार में आयोजित की गई बैठक

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- अल्मोडा दशहरा महोत्सव को भव्य रूप में मनाने के लिए आज दिनाँक 8/10/23 को नगरपालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई,दशहरा समिति अल्मोड़ा की बैठक में 14 पुतलो के नाम पर सहमति बनी है।

जिसमें रावण, अक्षय कुमार, ताडिका, दूषण, कालकासुर, मारीच, कुण्ड, मकरासुर,त्रिसरा, खर, मायासुर,अहिरावण,अतिकाय,धूमराक्ष आदि,  बैठक में पुतलादहन के लिए दो जगह चिन्हित की गई है जिसमें पोस्ट आफिस की सामने या जियोलॉजी ग्राउण्ड में पुतला दहन किया जाएगा,

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कल जिला बार एसोसिएशन भवन,पाण्डेखोला अल्मोड़ा में दृष्टि हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र शिविर का किया जाएगा आयोजन

💠दशहरा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम जीआईसी ग्राउण्ड में होंगे.

कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक पुतला कमेटी को पुतला निर्माण के लिए 3100 रूपया रजिस्ट्रेशन के समय दिए जायेंगे। दशहरा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम जीआईसी ग्राउण्ड में होंगे। यह बैठक प्रशासन व दशहरा समिति के समक्ष रखी जाएगी जिसमे पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी।

💠मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में हल्की बारिश होने की जताई संभावना

हरीश कनवाल  मुख्य संयोजक, अजीत सिंह कार्की अध्यक्ष,दीपक साह,संजय सिंह रिख्खू,अशोक पाण्डे उपाध्यक्ष,वैभव पाण्डेय सचिव,शरद अग्रवाल,सूरत वाणी,उज्जवल जोशी उपसचिव,कृष्णा सिंह,मनोज वर्मा,सुनील जोशी सह संयोजक,मनोज जोशी मुख्य सांस्कृतिक संयोजक,नीरज बिष्ट,दीपक कुमार सह सांस्कृतिक संयोजक,हर्षित टम्टा, सलमान अंसारी सोशल मीडिया प्रभारी, आशीष गुरूरानी, हितेश नेगी प्रचार प्रसार प्रमुख,दीप जोशी ,राजेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष कैलास गुरुरानी, अमरनाथ नेगी,मनीष जोशी, सुशील शाह , कार्तिक शाह,अर्जुन बिष्ट,एवँ समस्त पुतलासमितियों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे.