ढाबों,होटलों में शराब पीने और पिलाते व नशे में वाहन चलाते चालक पर अल्मोड़ा पुलिस की कड़ी नजर

0
ख़बर शेयर करें -

“इवनिंग स्ट्रोम’’ के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस की सतर्क नज़र में कैद हुए ढाबों होटलों में शराब पीते पिलाते एवं नशे में वाहन चलाते वाहन सीज

DIG कुमायूं परिक्षेत्र के निर्देश पर चलाये जा रहे इवनिंग स्ट्रोम अभियान में अल्मोड़ा कप्तान की पहले दिन ही बड़ी कारवाही अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप कुमार राय दिये गए सख्त निर्देश दिए गए हैं

 

जिसपर आज सायं सीओ विमल प्रसाद, ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी चौकी धारानौला संजय जोशी,उ0नि0 विजय नेगी मय पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा शहर व थानाध्यक्ष दन्या, सोमेश्वर, लमगड़ा, चौखुटिया द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग के दौरान शराब पीने पिलाने वाले 34 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया ।

वहीं शराब पीकर व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 04 वाहन सीज, 14 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई।

सभी होटल,ढाबा,ठेली संचालकों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों तथा चालकों को सख़्त हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *