अल्मोड़ा पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, कार से 35 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

अल्मोड़ा:अल्मोड़ा में पुलिस और एसओजी ने शराब की बड़ी खेफ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार सीज कर दी गई है। वह अल्मोड़ा से सस्ते दाम में शराब खरीदकर तस्करी के लिए नैनीताल ले जाने की फिराक में था।
पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गया आरोपी
एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर सीओ विमल प्रसाद और सीओ ओशीन जोशी की मॉनिटरिंग में पुलिस शुक्रवार शाम अल्मोड़ा के चौसली में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की एक एस प्रेशो का चालक पुलिस को देख हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगा।
शराब को मेहंगे दामो में नैनीताल में बेचने का था इरादा
शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर चालक को दबोच लिया। वाहन से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी रवि आर्या निवासी ग्राम चापड़, पोस्ट मौना, थाना भवाली, जिला नैनीताल बताया। एनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती ने बताया कि आरोपी अल्मोड़ा से सस्ती शराब खरीद कर नैनीताल बेचने को जा रहा था, शराब की कीमत 2 लाख 68 हजार आंकी गई।
टीम में यह लोग रहे शामिल
टीम में एसआई कृष्ण कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एसआई सौरभ कुमार भारती, सिपाही मो.यामीन, विरेन्द्र सिंह, केशव भौत, मनोज सिंह, महिपाल सिंह आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें