Almora News:अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस में तैनात जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,सड़क किनारे मिले मोबाइल फोन के मालिक का अथक प्रयास से पता लगाकर किया सुपुर्द
![](https://nandadevinews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241227-WA0016-768x1024.jpg)
दिनांक 26.12.2024 को अल्मोड़ा ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात कानि0 श्री हेमन्त धपोला को टैक्सी स्टैण्ड पर ड्यूटी के दौरान एक कीमती मोबाइल फोन विवो कम्पनी का सड़क किनारे गिरा हुआ मिला।
जिस पर जवान द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाकर मोबाइल स्वामी का पता लगाया, जिसके बाद मोबाइल स्वामी ललित कुमार आर्या को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल स्वामी द्वारा बताया कि मोबाइल खोने से वह काफी परेशान हो गये थे।