Almora News:ठंड के मौसम के बीच दहक रहे उत्तराखंड के जंगल,अब दुगालखोला के जंगल में लगी आग

0
ख़बर शेयर करें -

सर्दियों के सीजन में भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। नगर के पास दुगालखोला के जंगल में अचानक आग लग गई। आग के आबादी की तरफ बढ़ने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ आयोजित की जागरूकता गोष्ठी

शुक्रवार देर शाम दुगालखोला का जंगल धधक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और यह आबादी की तरफ बढ़ने लगी। ऐसे में आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर की तरफ दौड़ने लगे। कुछ लोगों ने घटना की सूचना फायर कर्मियों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

🔹लोगों ने राहत की सांस ली

मामले की गंभीरता को समझते हुए फायर कर्मी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और लोगों ने राहत की सांस ली। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *