Almora News:जिले में नए साल का जश्न मनाने 18 हजार से ज्यादा संख्या में पर्यटको ने पहाड़ों का किया रूख,इन राज्यों के टूरिस्ट ने किया दीदार

0
ख़बर शेयर करें -

इस बार भी थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न को लेकर जिले भर के तमाम होटल और होम स्टे पैक होने लगे थे।जिले के पर्यटन स्थल वर्षांत और नए साल के जश्न के लिए सैलानियों से गुलजार रहे। इस साल की खट्टी-मिट्ठी यादों के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। पर्यटन स्थलों में सैलानियों ने गीतों पर ठुमके लगाए।होटल, रेस्टोरेंट में देर रात तक जश्न मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का खैरमकदम किया।

🔹पर्यटकों को भोजन में पहाड़ी व्यंजन परोसे गए

रविवार को पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन का जश्न मनाने की सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी। पर्यटक अलग-अलग अंदाज में तैयारियों में जुटे रहे। शाम ढलते ही पार्टी का दौर शुरू हुआ। देर रात तक होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य पर्यटक स्थलों में गाना-बजाना चलता रहा और पर्यटक गीतों की धुन पर झूमते रहे। कहीं केक काटकर तो कहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर वर्षांत का जश्न मनाया गया। सैलानी डीजे की धुन पर नाचते-गाते रहे। देर रात तक जश्न का माहौल चलता रहा। होटल कारोबारियों ने भी पर्यटकों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए। पर्यटकों को भोजन में पहाड़ी व्यंजन भी परोसे गए। संगीत की भी पूरी व्यवस्था रही।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

🔹रानीखेत का गोल्फ मैदान रहा गुलजार

पर्यटन नगरी रानीखेत में वर्षांत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी उमड़े। प्रसिद्ध गोल्फ मैदान में सैलानियों की चहल पहल रही। बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से बाजार में भी रौनक रही। देर रात तक अलविदा जश्न के लिए होटलों में भी रौनक देखी गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का पहरा रहा।

🔹मंदिरों में सैलानी लेंगे नए साल का संकल्प

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से होगा शुरू,केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए जारी किए 18 करोड़ रुपये

अल्मोड़ा जिले के बिनसर, कसारदेवी, चितई, सिमतोला, ईको पार्क, जागेश्वर, कौसानी, रानीखेत, कोसी कटारमल, द्वाराहाट, चौखुटिया समेत कई पर्यटक स्थलों पर नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक पहुंचे। उन्होंने रविवार देर रात तक जश्न मनाया और सोमवार सुबह स्थानीय मंदिरों में मत्था टेककर मन्नतें मांगेंगे। नए साल का संकल्प भी लेंगे।

🔹बाल मिठाई की जमकर हुई बिक्री

अल्मोड़ा जिले की विशिष्ट पहचान बाल मिठाई का भी सैलानियों ने खूब स्वाद लिया। सैलानियों ने बाल मिठाई, चाकलेट, सिंगोड़ी की खूब खरीदारी की। कारोबारियों के मुताबिक वर्षांत पर बाल मिठाई का 25 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।

🔹अल्मोड़ा में 18 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे

अल्मोड़ा पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुंबई, राजस्थान, बनारस, गुजरात, बंगाल, लखनऊ, चंडीगढ़, वाराणसी समेत कई स्थानों से जिला मुख्यालय और अन्य पर्यटक स्थलों पर 18 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *