Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ईवीएम वेयर हाउस स्यालीधार में किया वृक्षारोपण

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ईवीएम वेयर हाउस स्यालीधार में वृक्षारोपण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण करने की प्रतिज्ञा लेने का दिन है। हम सभी को चाहिए कि पर्यावरण की रक्षा एवं उसके संवर्धन के लिए हमेशा कार्य करें। साथ ही कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हमेशा अपना मतदान करें तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ई वी एम वेयर हाउस का निरीक्षण भी क्या तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यहां उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, तहसीलदार ज्योति धपवाल, स्वीप समन्वयक विनोद राठौर, निर्वाचन विभाग से सीएओ विपिन जोशी, बृजमोहन सिंह बिष्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।