Nainital News:ICMR जूनियर रिसर्च फेलोशिप में नैनीताल की शुभांगी ने देशभर में हासिल किया प्रथम स्थान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करने के लिए युवाओं की कहानी एक अहम योगदान निभा रही हैं। रामनगर निवासी शुभांगी रावत ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (जूनियर रिसर्च फैलोशिप)में अखिल भारतीय स्तर पर 71% अंक प्राप्त  कर नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। 

🔹बचपन से मेधावी छात्रा रही शुभांगी

शुभांगी रावत की कामयाबी ने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। वहीं नैनीताल जिले में उनके परिचित भी परिजनों को बधाई दे रहे हैं। बचपन से मेधावी छात्रा रही शुभांगी रावत ने 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में भी प्रथम स्तर प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। उनके पिता देवेंद्र सिंह रावत व ‌माता आरती रावत बेटी को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च मे मिली कामयाबी से काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र-छात्राओं ने एक सप्ताह के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग

बता दें कि शुभांगी ने स्कूली शिक्षा मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल से हासिल की थी। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना पाथंरी ने इस उपलब्धि के लिए शुभांगी को बधाई दी व अपने आशीष वचन देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शुभांगी की ये उपलब्धि मदर्स ग्लोरी परिवार के लिए गौरव की अनुभूति कराने वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *