Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में चलाया जागरूकता अभियान व डेमो कार्यक्रम
आज दिनांक 16.12.2024 को अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार अल्मोड़ा में उपस्थित अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। लीडिंग फायरमैन श्री किशन सिंह द्वारा प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई तथा महिला फायरमैन सुश्री मेनिका द्वारा एक्सटिंग्यूशर के संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को संचालित करते हुए डेमो दिया गया तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
🌸फायर सर्विस टीम-
1-लीडिंग फायर मैन श्री किशन सिंह
2-फायर चालक श्री योगेश शर्मा
3-फायर महिलाकर्मी सुश्री मेनिका चौहान, चांदनी