Almora News:कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए DSC में भर्ती रैली, नौ दिसंबर को होगी आयोजित
पूर्व सैनिक रिटायरमेंट के बाद दोबारा आर्मी में भर्ती हो सकते हैं। इस बार आर्मी में डीएससी((डिफेंस सर्विस कोर्स)) के लिए कई वैकेंसियां निकाली गई है। जिसके तहत आर्मी से रिटायरमेंट के तुरंत पांच साल बाद तक का कोई भी पूर्व सैनिक दोबारा आर्मी में भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए जरूरी होगा कि आवेदन करने वाले भूतपूर्व सैनिक ने पांच साल तक आर्मी में सेवा दे रखी हो।
🔹पूर्व सैनिक ले सकेंगे हिस्सा
कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों को फिर सेवा का मौका मिलेगा। नौ दिसंबर से उनकी डीएससी में भर्ती होगी। सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क (एसडी) के पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल केटेगरी शेप-वन वाले पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे।
🔹सेवानिवृति की अवधि नही होगी दो साल से अधिक
केआरसी के भर्ती अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी भर्ती में 31 दिसंबर 2021 से 30 नवंबर 2023 तक सेवानिवृत्त हुए 46 साल से कम आयु के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि दो साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
🔹अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम
सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए 31 दिसंबर 2018 से 30 नवंबर 2023 तक सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक भर्ती में शामिल होंगे। उनकी सेवानिवृति की अवधि पांच साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम और मेडिकल केटेगरी शेप-वन होनी जरूरी है।
🔹ये रहेगा कार्यक्रम
🔹8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की जांच होगी।
🔹9 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक मापदंड परीक्षा होगी।
🔹ये लाने होंगे दस्तावेज
🔹डिस्चार्ज बुक, एजीआई, एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो साथ लानी होंगी।