Almora News:लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल में एक और अस्थि रोग विशेषज्ञ ने ली तैनाती

ख़बर शेयर करें -

जिला अस्पताल में एक और अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है, अस्थि रोग से जूझ रहे जिले के मरीजों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। अब दो अस्थि रोग विशेषज्ञों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और एक के अवकाश या प्रशिक्षण में जाने से इलाज बंद नहीं होगा।

🔹मरीजों को महंगे अस्पतालो में पड़ रहा था जाना 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पहले दिन अग्निवीर भर्ती में 70 फीसदी युवाओं ने दिखाया अपना दमखम, आज यहां प्रतिभाग करेंगे युवा

जिला अस्पताल में अब तक एकमात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ तैनात थे। उनके अवकाश या प्रशिक्षण में जाने से यहां हड्डी का उपचार बंद हो जाता था और मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब यहां एक अन्य अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है।

🔹दो विशेषज्ञ होने से मिलेगा बेहतर इलाज 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

सोमवार को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश ने कार्यभार ग्रहण किया। इससे अब जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मजबूत होंगी और हर दिन हड्डी रोग से जूझते हुए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। पीएसएम डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि दो अस्थि रोग विशेषज्ञों की तैनाती होने से मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *