Almora News:माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा के दौरान कल अल्मोड़ा नगर में लागू होगा डायवर्जन प्लान
कल दिनांक 13/09/2024 को माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ के दृष्टिगत यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा की अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में समय अपराहन 03.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा ।
1. करबला से नगर माल रोड की ओर वाले समस्त चौपहिया/भारी वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे।
2. केमू बसें स्टेशन से शिखर तिराहे की ओर न आकर वापस करबला की ओर जायेंगी ।
3. लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4. एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले समस्त वाहन वाया धारानौला या शैल बैण्ड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।