Almora News:लावारिस पशुओं व बंदरों के आतंक से लोग परेशान, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप निजात दिलाने की रखी मांग
आवारा पशुओं,जानवरों व बंदरों से निजात दिलाना ये सरकार का काम है अगर सरकार ने शीघ्र ही निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो गांव वालो ने कहा वह सड़कों पर उतर आएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।द्वाराहाट में लावारिस पशुओं और कटखने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए गांव वालो ने बृहस्पतिवार को एसडीएम सुनील कुमार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में लावारिस जानवर फसलें बर्बाद कर रहे हैं।
🔹किसानो को हो रहा नुकसान
लावारिस पशुओं के कारण हर रोज सड़क हादसे हो रहे जिससे जानमाल की भी हानि हो रही है और लावारिस पशुओं की वजह से सबसे बड़ा नुकसान किसानों का हो रहा है। किसानों की फसलें पकने से पूर्व ही इन पशुओं के कारण नष्ट हो जाती है। किसान अपनी फसल बचाने के लिए हजारों रुपये सालाना पशु ताड़कों पर खर्च करता है।
🔹मांग पूरी न होने पर होगा आंदोलन
बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। कहा कि बंदरों को पकड़कर पर्वतीय क्षेत्रों में छोड़ दिया जाता है। इससे क्षेत्र में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने पशुओं और बंदरों से निजात पाने की मांग की। चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन करना पड़ेगा।
🔹यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान जिपं सदस्य लता रौतेला, योगेश भट्ट, गोविंद सिंह, प्रेमलता तिवारी, आशीष वर्मा, विनोद जोशी, हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे।