Almora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

विकास भवन सभागार  में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) श्री अजय टम्टा ने की। बैठक में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी एवं दूरदर्शी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार की यह ऐतिहासिक योजना आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और लाभार्थियों को योजना का पूर्ण लाभ मिले। साथ ही एम्पेनल्ड अस्पतालों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो तथा जिले के अधिक से अधिक अस्पतालों को योजना से जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूल ड्रेस और बैग, पढ़िए पूरी खबर

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से झलकती है। विद्यालयों की अवस्थिति सुधारने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने तथा बेहतर परिणाम देने वाले छात्रों को सम्मानित करने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास निधि से विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवकों की नियुक्ति के सकारात्मक परिणामों की जानकारी दी गई, जिसकी बैठक में सराहना की गई।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत जनपद में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि बेहतर सड़क नेटवर्क मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था और दुर्घटनास्थलों की पहचान कर सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रामनगर में खौफनाक वारदात, होटल कर्मचारी की निर्मम हत्या,शव के पास बेफिक्र लेटा मिला हत्यारोपी युवक

शहरी विकास योजनाओं के तहत दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, नालों के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

जल जीवन मिशन एवं हर घर जल योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई, जो सरकार की ‘हर घर तक मूलभूत सुविधाएं’ पहुंचाने की संकल्पबद्धता को दर्शाती हैं।

इस अवसर पर विधायक प्रमोद नैलवाल, मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, डीएफओ दीपक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर. सी. पंत, जिला विकास अधिकारी एस. के. पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी , अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *